अपना वजन आसानी से कैसे बढायें? --HOW TO INCREASE OUR WEIGHT EASILY IN HINDI
आज के ज़माने में हमारे लिए Fit रहना कितना जरुरी हो गया है । यह बात आप जानते है । आज कई लोग मोटापे के शिकार हो रहे है और वे मोटापे के कारण बहुत परेशान है और वजन कम करने के लिए लगे रहते है. वही इसका दूसरा पहलू ये भी है की आज बहुत सारे लोग कम वजन या दुबलेपन से भी परेशान है जिस कारण वे खुद से हीनभावना रखते है और उनका Confidence हमेशा low रहता है । वजन बढ़ाने में व्यायाम के साथ-साथ स्वस्थ आहार की बहुत जरूरत होती है। यदि आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो अपने आहार में पोषक तत्वों को शामिल कीजिए। इसके लिए एक डायट चार्ट बनाइए और उसका पालन कीजिए। कम वजन या पतलापन के कारण: Reasons For Being Underweight In Hindi: दुबलेपन का प्रमुख कारण कही आनुवंशिकता है तो कही व्यक्ति का पौष्टिक भोजन न लेना और पाचन तंत्र का ठीक न होना है । अगर आपका पाचन तंत्र ठीक नहीं होगा तो यह आपके शरीर को मिलने वाले जरुरी पोषक तत्वो को आपके शरीर में नहीं जाने देगा । आइये जानते है दुबलेपन के कारण : * आनुवंशिकता के कारण कम वजन होना ।...